Thursday, May 7, 2009

माँ...

माँ ......
अस्तित्व मेरा है पूर्ण तुझसे ,
तुने मुझे सृष्टी बनाया.
तेरी छुअन तेरी ममता ने ,
मुझे कड़ी धूप से बचाया.
माँ......
तेरी आँचल की छायाँ मैं ,
मैंने यह जीवन है पाया.
कोटि- कोटि नमन तेरे इस रूप को,
मैंने तुझमे ईश्वर है पाया .
माँ ....
क्यों है विकल तेरा मन ,
मेरी जरा सी यह उदासी देखकर .
तेरा प्यार और एहसास ही तो है ,
मेरे इस जीवन का संबल.
जीवन की इस कठिन डगर पर,
चलती हूँ हँसते-हँसते .
बस सहम जाती हूँ,
यह सोचकर की....
न आए कभी माँ ..... वो दिन ,
जिस दिन तेरा हाथ न हो मेरे सर पर...